सागर l संयुक्त संचालक कृषि ने किसान भाईयों से अपील की है कि उन्नत खेती और अधिक उत्पादन के लिये तकनीकी ज्ञान से स्वयं को समृद्ध करें। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों में किसान मेले आयोजित किये जाएगें और मेले में उन्नत खेती करने के तरीके बताये जायेंगे। कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक आधुनिक खेती कैसे करें, गुणवत्तायुक्त उत्पादन कैसे हो, किसानों को अपनी उपज का अधिक से अधिक मूल्य कैसे प्राप्त हो, इन सभी का मेले में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।
     किसान भाई उन्नत खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये नये-नये तरीके अपनाए, जिससे अधिक से अधिक खेती में लाभ लें, ताकि उत्पादन वृद्धि में मदद मिल सके।
 किसान परिवार के बच्चे अब उच्च शिक्षित हो रहे हैं। हम सभी उन्हें खेती के साथ कृषिगत व्यापार और उद्योग के लिये भी प्रोत्साहित करें। सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये सतत प्रयासरत है।
     वर्तमान में किसानों के अच्छे दिन आये हैं। इसीलिये बेहतर योजनाएँ बना कर लाभान्वित किया जा रहा है। अब सरकार और किसानों के मध्य कोई बिचौलिया नहीं है। गाँव को विकास के लिये समुचित राशि उपलब्ध कराना जरूरी है। उनके समय में शुरू हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना गाँव के विकास के लिये क्रांतिकारी साबित हुई है।