आगरमालवा l कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि तकनीकी प्रबंधन "आत्मा" गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2022 -23 के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, उपसंचालक कृषि एनवी वर्मा, आत्मा परियोजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए की आत्मा परियोजना अंतर्गत जिले से कृषकों का भ्रमण अन्य जिलों में करवाया जाए। किसान संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को खेती के नवीन तकनीकियों से अवगत करवाए । जिले के कृषकों प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करते हुए, प्राकृतिक खेती करने व रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम खेती में करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।