शिवपुरीl रामहेत एक दिव्यांग एवं गरीब किसान है जो ग्राम टौरिया खालसा में केवल मात्र कृषि कार्य से ही अपना जीवन यापन भरण-पोषण करता है। आवेदक रामहेत कई वर्षों से दबंग लोगों के द्वारा परेशान था जिसका निराकरण मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत तत्काल सुनवाई में किया गया। आवेदक का पूर्व में तहसीलदार द्वारा कब्जा का आदेश किया गया था किन्तु दबंगों द्वारा पुनः अतिक्रमण कर लिया था। स्थाई कब्जा आवेदक को प्राप्त नहीं हो पाया था।
आवेदक के आवेदन पर पूर्व से प्रचलित प्रकरण को संज्ञान में लिया गया। जिसमें राजस्व निरीक्षक पटवारी दल एवं पुलिस की मदद से स्थाई कब्जा दिलाने हेतु मौके पर तार-फेंसिंग करने के लिए आवेदक को कहा गया। तत्समय तो आवेदक द्वारा तार फेंसिंग नहीं की गई किन्तु पुनः 9 मई को राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम पटवारी द्वारा आवेदक से तार-फेंसिंग करवाई गई ताकि दिव्यांग गरीब किसान रामहेत दबंग अतिक्रामक से भविष्य में परेशान न हो।