विपणन सहकारी समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विक्रांत सोनी निलंबित

वर्ष 2023- 24 के मूंग उपार्जन के पंजीयन के लिए विपणन सहकारी संस्था मर्यादित करेली को केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में किसानों से मूंग पंजीयन के लिए 200- 200 रुपये की राशि वसूल करने की शिकायत मिली। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक विपणन सहकारी संस्था मर्यादित करेली ने इस संस्था के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विक्रांत सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि प्राप्त शिकायत में उक्त समिति के ऑपरेटर द्वारा अपने पंजीयन केन्द्र के पास स्थित अनुराग साइबर कैफे एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक को अपनी आईडी पासवर्ड व ओटीपी देकर किसानों से मूंग पंजीयन के लिए 200- 200 रुपये वसूल किये जाने और इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सोनी के संलिप्त होने का उल्लेख किया गया है।