छिंदवाड़ा ।   जिला कोर्ट परिसर में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक नवजात को कोई अज्ञात व्‍यक्‍ति लावारिश छोड़कर चला गया। बच्चे के शरीर पर चींटिया रेंग रही थी। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो लोगों ने उसे उठाया। इसके बाद में जिला न्यायालय के अधिकारी एवं स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल में जाकर भर्ती करवाया गया। साथ ही उसका उपचार भी शुरू करवाया गया। बच्‍चा करीब 15 दिन का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला कायम किया गया है। सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि बच्चे की मां कौन है और किसने बच्चे को छोड़ा है, इसके बारे में तफ्तीश कर रहे हैं। शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। स्‍थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना न्यायालय के कर्मियों को दी।

लावारिश अवस्था में मिले नवजात शिशु को जिला अस्पताल के एनआसीयू वार्ड में उपचार दिया जा रहा है। अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि शिशु के साथ ऐसी निर्दयता आखिर किसने की। शिशु को किस पुरुष या किस महिला ने यहां छोड़ा है, इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाने में आइपीसी की धारा 317 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।