jio के पास भी नहीं Airtel जैसा प्लान, कंपनी देगी 40 GB ज्यादा डेटा

नई दिल्ली, Airtel अब अपने ग्राहकों को 80 फीसदी तक ज्यादा डेटा देगा। एयरटेल के 649 पोस्टपेड प्लान में बदलाव किए गए हैं। अब इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को पहले की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा डेटा देगाी। एयरेटल के 649 पोस्टपेड प्लान में पहले ग्राहकों को 50GB 3G/4G डेटा दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 90GB कर दिया गया है। इस प्लान की जियो के प्लान तुलना करें, तो पहले जियो के पास एक 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान था, जिसमें 3GB डेली लिमिट के साथ 90GB डेटा दिया जाता था। अब इसे बंद कर दिया गया है।
649 पोस्टपेड प्लान
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के नए 649 रुपये वाले प्लान में हर महीने 90GB डेटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और फ्री रोमिंग कॉल ग्राहकों को दिया जाएगा। इस प्लान में रोलओवर फैसिलिटी के साथ 3G/ 4G डेटा दिया जाएगा। यानी एक महीने का बचा हुआ डेटा अगले महीने ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन फैसिलिटी, Wynk TV सब्सक्रिप्शन, लाइव टीवी और मूवीज लाइब्रेरी का ऐक्सेस और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।