लोकप्रिय टीवी शो “भाभी जी घर पर हैं” पर मोदी जी के प्रचार का आरोप

बेहद लोकप्रिय टीवी शो “भाभी जी घर पर हैं” पर मोदी जी के प्रचार का आरोप लगा हैI आरोप है कि शो में प्रधानमन्त्री मोदी जी की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार किया जा रहा हैI भाभी जी घर पर है शो में 4 और 5 अप्रैल को ऐसे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया जिनका सीधा संबंध पीएम मोदी तथा उनकी योजनाओं से बताया जा रहा हैI
शो के एक मुख्य किरदार मनमोहन तिवारी जी एक सीन में अपने मोहल्ले के कुछ लड़कों को शहर में गंदगी फैलाने के लिए डांट लगा रहे हैं तथा कहते हैं-
” शर्म करो, एक वो आदमी है. जो दिन रात देश की अखंडता-स्वच्छता की बात करता है. और एक तरफ तुम लोग हो,जिन्होंने पूरे कानपुर शहर को गंदगी का गोदाम बना रखा हैI”
“आज की हमारी सरकार पूरे जोशो-खरोश से लगी हुई है कि भारत की अखंडता और एकता को खतरा न पहुंचे.”
” आज एक कर्मठ, सुशील, ज्ञानी, अतुलनीय पुरुष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं.”
“जब कुछ साल पहले स्वच्छता अभियान की बात छिड़ी थी, तब सिर्फ जागरुकता की कमी की वजह से ये अभियान ठप्प पड़ गया था, लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से ये अभियान फिर से एक्टिव हो गया है.”
” तुमको पता है स्वच्छता अभियान के तहत 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है.”
आरोप है कि तिवारी जी के ये डायलॉग प्रधानमन्त्री मोदी की तारीफ़ में गढ़े गये हैंIइसी क्रम में एक एपिसोड में अंगूरी भाभी गैस सिलेंडर के बारे में तिवारी जी से बात करते हुए कहती हैं कि किस तरह उज्ज्वला योजना से लोगों को लाभ हुआ हैI
“हमरी भारत सरकार एक ठो उज्ज्वला योजना शुरू की है, जिसके तहत न , 5 करोड़ लोगों के घरों तक LPG कनेक्शन पहुंचने का वादा किए हैंIई योजना के तहत एक लाख लोगों को रोज़गार भी मिलेगा. आपको पता है, अब कछु भी नामुमकिन नाही है, सब कुछ मुमकिन हैI और ई सब मुमकिन वो किए हैं, जो हम सबके बीच से ही निकल कर आए हैंI”