पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा...
By India TV18, 14 July, 2019, 13:41
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सियासी तल्खी किसी से छिपी नहीं रही है। लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए सिद्धू ने खुद को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का भी आरोप लगाया था।सिद्धू ने पंजाब सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने खुद ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। ट्विटर पर उन्होंने वह पत्र भी पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक, उन्होंने 10 जून को ही राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था।