मध्यप्रदेश के इस शहर में है विश्व की सबसे ऊंची भगवान परशुराम प्रतिमा

जबलपुर नगर सीमा से सटा श्री परशुराम धाम मटामर भगवान परशुराम जी की प्राचीन तपोस्थली है। यहां उनके चरणों से उद्भूत महामानव के पैरों के आकार वाला पवित्र परशुराम कुंड, कुंड के समीप स्थित प्राचीन श्री परशुराम मंदिर,मंदिर के समीप स्थित श्री परशुराम पर्वत,पर्वत के शिखर पर स्थित पवित्र श्री परशुराम गुफा और गुफा के ऊपर अंकित श्री परशुराम जी के चरणचिन्ह प्रमाणित करते हैं कि भगवान परशुराम जी बहुत लंबे समय तक इस पवित्र स्थल पर तपस्यारत थे।श्री परशुराम धाम विकास समिति द्वारा पर्वत के शिखर पर स्थित पवित्र पराशुरा गुफा के ऊपर अवस्थित लगभग 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल वाली पवित्र परशुराम शिला पर 15 फुट लंबा फरसाधारी 31 फुट ऊंची श्री परशुराम प्रतिमा स्थापित कर दिए जाने से यह स्थल दुनिया भर के परशुराम भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया है। परशुराम जी की यह प्रतिमा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी 15 फुट लंबा फरसा धारी 31 फिट ऊंची विश्व की एकमात्र प्रतिमा के रूप में दर्ज की गई है।इस प्रतिमा का निर्माण किसी भी प्रकार का कोई चंदा एकत्र किए बिना श्री परशुराम जी के अनन्य आराधक व समिति के तत्कालीन सचिव ब्रह्म लोक वासी श्री राम मिलन मिश्रा और तत्कालीन अध्यक्ष डॉ एच पी तिवारी द्वारा पूर्णतः अपने निजी संसाधनों तथा इष्टमित्रों के सहयोग से कराया गया है।वर्तमान में इस तपोस्थली का संचालन व प्रबंधन महामंडलेश्वर आचार्य श्री सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज के संरक्षकत्व में अध्यक्ष डॉ एच पी तिवारी तथा सचिव श्री सचिन मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।