क्रिकेट के दीवानों को उनकी खेलभाषा में covit-19 के उपाय के लिए मेरा संदेश

विश्वकप 2020 कोरोना चल रहा
दुनिया में क्रिकेट के दीवाने 100 करोड़ हैं लेकिन 90 प्रतिशत भारतीय हैं
क्रिकेट के दीवानों को उनकी खेलभाषा में covit-19 के उपाय के लिए मेरा संदेश(mesf)
साथियों यह कैसा covit-19 के रूप 2020 विश्वकप आ गया सभी खिलाड़ियों को खेल खेलने के लिए भी मना कर दिया क्योंकि जय संक्रमण का खेल हैI जिसकी शुरुआत चीन जैसे वूहान शहर में होती है और यूनाइटेड स्टेटस,स्पेन,इटली,यूनाइटेडकिंगडम,जर्मनी,रूस,फ़्रांस,तुर्की,ब्राजील,ईरान,चीन,कनाड़ा, पेरू, फिर,भारत, बेल्जियम,नागालैंड,सऊदी अरब,स्विजरलैंड,इक्वाडोर,मैक्सिको,,पुर्तगाल,पकिस्तान, स्वीडन,चिली,आयरलैंड,सिंगापुर,बेलारूस,कतर,इजराइल,सयुक्तअरबअमीरात,ऑस्टिया,जापान,पोलैंड,रोमानिया,यूक्रेन,इंडोनेशिया,बांग्लादेश,दक्षिणकोरिया,फिलिपीस,डेनमार्क,सर्बिया,कोलंबिया,डोमिनिकन गणराज्य ,नॉर्वे, चेकिया, दक्षिण अफ्रीका,पनामा, मिस्र,ऑस्टेलिया,मलेशिया,कुवैत, फिंनलैंड,मोरक्को,अजेंटिना,अल्जीरिया ....
जैसे कई देशों कोरोना अपना प्रकोप यानी अपना खेल का वास्तविक स्तर दिखा चुका है I वही यह भी देखा जा रहा है किसके पालन न करने वाले लोग हार रहे हैंI पर जैसे क्रिकेट की दुनिया में हम बोलते हैं Iकी बैटिंग खिलाड़ी करते हैं और फील्डिंग खिलाड़ी करते हैंI लेकिन एक खिलाड़ी बॉल करता है और बेस्ट मैन खेलता है फिर *फील्डिंग जो खिलाड़ी करते हैं वह सही तरीके से सही पैमाने पर सही समय पर और एक मात्र दृष्टि बॉल की ओर करके यह प्रयास करते हैंI तो उसकी यह फील्डिंग को सार्थक और सफल बन जाती हैं लेकिन जो खिलाड़ी उस बॉल को नहीं देख पाते हैं या कुछ समय की देरी कर देते हैं तो फील्डिंग टीम की ओर बेस्टमैन टीम का दबाव बढ़ता है और चार या छह( छक्का) जैसे रन बेस्ट मैन के पक्ष में हो जाते हैंI
पर कहना तात्पर्य यह है कि अगर covit-19 से बचना है तो *हम लोगों को सतर्क एक दृष्टि समान सुरक्षा और बचाव पर विशेष जोर देना पड़ेगा तभी हम लोग कोरोना जैसी महामारी बीमारी को हरा सकते हैं और अपनी टीम को जीता सकते हैं अभी तक हमारे भारत देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो लॉकडाउन किया गया हैI वह कहीं ना कहीं बचाव एवं एक दृष्टि से सामने वाले खिलाड़ी को पराजित करने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य हैI जिससे विश्व में सबसे अच्छा सबसे मजबूत भारत आज की स्थिति में है और भी अन्य देशों का हाल इस संक्रमण महामारी से बहुत ही दर्दनीय हैI तो आप सभी लोग से मेरा निवेदन है की जो t-20-20 विश्व कप आपने बहुत से देखें होंगे लेकिन कोरोना विश्व कप 2020 इस वर्ष यह अभी चल रहा है इसको भी हम घर पर रह कर पुलिस प्रशासन को सहयोग देकर हराने के लिए हमें पूरे देश के प्रत्येक नागरिक को फील्डिंग करना पड़ेगी बचाव को अपनाना पड़ेगा और इस कोरोना जैसी महामारी को हारना पड़ेगा Iआज भारत में इस टीम का हिस्सा हमारे ईश्वर स्वरूप डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी ,वॉलिंटियर, सब्जीदुकानदार,जरूरत मन्द समान लाने बाले ट्रकचालक ,समाजसेवी, संस्थाएं राज्य सरकारें एवं भारत सरकार के सभी आयुक्त शासन प्रशासन कदम से कदम मिलाकर कोरोना जैसी महामारी को हराने में लगी हुई है I और देश के उस प्रत्येक नागरिक का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाह रहा हूं जो इस युद्ध में अपने घर पर रहकर फोन से लोगों मददत पहुंचा रहे हैंI आस - पास में रहने वाले जरूरतमंदों को राशन सामग्री एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं और अपना जीवन मानव जीवन एक समान रूप से नर सेवा नारायण सेवा के रूप में प्रयत्न कर रहे हैं मुझे पूरा विश्वास हैI कि
मेरा भारत जीतेगा
मेरा देश जीतेगा
मेरा हिंदुस्तान जीतेगा
और
भारत में रहनेवाले 133 करोड़ देशवासी जीतेंगे
जय हिंद ,जय भारत
भारत माता की जय
आपका
👏
मनीष खटीक युवा नेता समाजसेवी छतरपुर मध्यप्रदेश (471101)