जापान ने चीन पर तानी बैलिस्टिक मिसाइल, बीजिंग पर लॉक किया टारगेट
By India TV18, 21 June, 2020, 15:45

भारत-चीन की सेनाओं के भिडंत के बाद अब बड़ी खबर जापान से सामने आ रही है, जापान ने सैन्य गतिविधियाँ फिर से शुरू कर दी है, जापान दुसरे वर्ल्ड वॉर के बाद से ही शांत देश बना हुआ थाI पर अब उसने अपनी सेना की गतिविधियाँ फिर शुरू कर दी है I
जानकारी ये सामने आई है की जापान ने अपने सीमा पर बैलिस्टिक मिसाइल तैनात कर दिए है, और इन बैलिस्टिक मिसाइलों का निशाना चीन की तरफ कर दिया गया है, ये सभी मिसाइलें चीन पर तानी गयी है और कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों पर चीन की राजधानी बीजिंग का टारगेट लॉक कर दिया गया है I
इसके साथ साथ जापान ने साउथ चाइना सी में भी अपनी नेवी की गतिविधियाँ बढ़ा दी है, जापान ने कल 20 जून को बताया था की उसने चीन की नेवी की हरकतों को डिटेक्ट कर लिया है