भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रही टेंशन को कम करने में रूस का अहम रोल
By India TV18, 6 July, 2020, 11:19

भारत और चीन के बीच सबकुछ अबतक ठीक भले न हुआ हो, लेकिन 15 जून के बाद हालातों को और बिगड़ने नहीं देने में रूस ने अहम रोल अदा किया है। रूस खुलकर सामने तो नहीं आया लेकिन उसकी कोशिश के बाद ही चीन ने भारत के 10 जवानों को छोड़ा था, वर्ना हालात और बिगड़ सकते थे। अखबार इकनॉमिक टाइम्स को इसकी जानकारी मिली है