बदल गए किसानों के दिन...कृषि बिल के समर्थन में आए अनुपम खेर

बॉलिवुड अभिनेता अनुपम खेर ने साल 1990 में आई अपनी फिल्म 'जीनो दो' का उदारण देते हुए इस नए बिल के बारे अपनी राय लोगों के सामने रखी है। इस फिल्म उन्होंने एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी।
अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैंने फिल्म जीनो दो में एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। जो अपना खेती-बाड़ी करके सारा अनाज मंडी लेकर जाता है और मंड़ी बिचौलिया अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है। इसके बाद जमींदार (अमरीश पुरी) आते हैं और अपने हिसाब से दाम लगता हैं और कहते हैं कि सारा अनाज मेरे गोदाम में भेज दो। फिर वही किसान एक राशन की दुकान पर जाता है और पता लगता है जो अनाज 150 रुपये में बेचा था वह राशन की दुकान पर 250 रुपये में मिल रहा है।'खेर ने आगे कहा, 'आज से 30 साल पहले किसानों की जो हालत थी वह खराब थी और चलती चली आए पिछले 70 सालों से। लेकिन अब जो बिल पास हुआ है उसमें हालात बदल गए है। किसान अपना मालिक खुद बन चुका है। कभी-कभी फिल्म जिंदगी को ट्रांसलेट करती है और कभी-कभी जिंदगी फिल्म पर उतारी जाती है। किसान खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए। उसके हाथ मजबूत करना हमारा और सरकार का काम है जो अब हुआ है।'