सांसद नुसरत जहां धर्मों के भेद को भुलाकर पहुंची दुर्गा पंडाल
By India TV18, 24 October, 2020, 16:56

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सांसद नुसरत जहां धर्मों के भेद को भुलाकर दुर्गा पंडाल पहुंची । इस दौरान उन्होंने ढाक भी बजाया और डांस भी किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।शनिवार को दुर्गा अष्टमी के पर्व पर सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के सुरुचि संघ मंदिर के दर्शन पहुंची। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की आरती की और प्रसाद भी ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने दुर्गा पंडाल में ढाक की धुन पर बाकी नर्तकियों के साथ हाथ पकड़कर डांस किया। बाद में वे ढाक बजाने पहुंच गईं।