1 नवंबर से ऐसा होगा घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी का नया सिस्टम
By India TV18, 31 October, 2020, 12:43

एक नवंबर से घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी का सिस्टम बदलने वाला है। नए नियम के अनुसार उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डिलेवरी ब्वाय के साथ शेयर करना होगा। ओटीपी मैच करने पर उपभोक्ता को सिलेंडर की डिलीवरी की जाएगी।
सिलेंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैI तो डिलीवरी ब्वॉय के जरिए तत्काल ही अपना नंबर अपडेट करवा सकेंगे। ये सिस्टम सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडरों की डिलिवरी के लिए है कमर्शियल सिलेंडरों पर ये सिस्टम लागू नहीं होगा।