अब इंडेन गैस बुकिंग के लिए इस नंबर पर करना होगा फोन या एस एम एस
By India TV18, 31 October, 2020, 12:52

एक नवंबर से इंडेन गैस अपने बुकिंग का नंबर बदलने जा रहा है।पहले देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देशभर के उपभोक्ताओं को बुकिंग के लिए एक ही नंबर पर फोन करना होगा। ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।