अब इतने रुपए टर्नओवर वाले कारोबारियों को डिजिटल पेमेंट लेना होगा अनिवार्य
By India TV18, 31 October, 2020, 13:00

एक नंवबर से अब पचास करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य होगा। यह नियम आरबीआई की ओर से जारी किया गया है। डिजिटल पेमेंट ग्राहक या मर्चेंट्स से किसी प्रकार का कोई शुल्क या चार्ज नहीं लिया जाएगा।