भारत के ताबड़तोड़ पलटवार से पाकिस्तान में खलबली
By India TV18, 14 November, 2020, 9:13

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर ''भारी गोलीबारी'' की जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया और पांच अन्य घायल हुए हैं।सेना ने एक बयान में कहा कि 13 नवंबर को भारतीय सैनिकों ने ''नियंत्रण रेखा पर कई सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और तोपों तथा भारी मोर्टारों सहित अंधाधुंध गोलाबारी की।''बयान में कहा गया कि गोलाबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए। इसके अलावा चार आम लोगों की भी मौत हुई है तथा 12 अन्य घायल हुए हैं।