By India TV18, 19 November, 2020, 12:07
ग्वालियरI बुधवार को प्रशासन की टीम ने थाटीपुर इलाके में दिग्गज नेता अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के परिजनों के नाम पर संचालित बालाजी गार्डन के कई हिस्सों को तोड़ दिया। यह गार्डन अशोक सिंह के बंगले के बगल में मौजूद हैI सिंह पहले से निशाने पर थेI पहली कार्रवाई भी उन पर देखने को मिली है। अशोक सिंह के परिजनों ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है। जिसके बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया । लेकिन उससे पहले प्रशासन काफी गार्डन में कई तोड़ फोड़ कर चुका था।