विधायक और टी आई के बीच तू-तू , मैं-मैं विधायक के खिलाफ f.i.r दर्ज
By India TV18, 24 November, 2020, 19:23
आगर मालवा विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ बड़ा थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफ आई आर दर्ज की गई है l उनके अलावा उनके 50 समर्थकों पर भी एफ आई आर दर्ज हैl दरअसल विधायक महोदय अपने एक समर्थक पर दर्ज एक प्रकरण के संबंध में थाने पहुंचे थेl जहां थाना प्रभारी और विधायक महोदय के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई, जिससे नाराज थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया हैl वहीं उनके 50 समर्थकों के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई हैl