आमजन की समस्याएं को प्राथमिकता से निराकृत करें : कृषि मंत्री श्री पटेल

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना, श्री संजय यादव, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, श्री जी एस ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार,जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री संदीप जी. आर, वी. पी. द्विवेदी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ने बैठक में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में प्रारंभ किए गए नवाचार खासतौर पर जिले में वृद्धों और कोमोरबिटी वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे वृद्ध जन सुरक्षा अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए वे सभी उपाय किए जाने चाहिए जो जरूरी है। श्री पटेल ने कोरोना की रोकथाम एवं इससे बचाव के उपायों का शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। श्री पटेल ने जबलपुर में शासकीय व निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस के उपचार के लिए उपलब्ध ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू बेड की उपलब्धता की जानकारी भी बैठक में ली। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जबलपुर संभाग की प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने जबलपुर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। आज यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक मैं जबलपुर में कोरोना की वर्तमान स्थिति, कोरोना के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों तथा कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कोरोना नियंत्रण की दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा ।
उन्होंने जबलपुर में जिला प्रशासन द्वारा माफिया एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की तारीफ भी की और कहा कि अनैतिक कार्य करने वाले, अवैध निर्माण, बाहुबली, माफिया के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवही करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान विधायकों द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद व्यवस्था परिवर्तन भी होगा जिसमें सबका साथ और सबका विकास होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर जिला प्रशासन टीम रुप से नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर एक-एक घर का वीडियोग्राफी सहित सर्वे करें और यह पता करें कि उनकी क्या समस्याएं हैं। आमजन की समस्याएं को प्राथमिकता से निराकृत करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत गरीबों को सस्ते अनाज, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पट्टा आदि समस्याओं का समाधान करें। जनप्रतिनिधि यदि कोई समस्या बताते हैं तो निश्चित ही वह आमजन की समस्या है उसे संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें।