राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने इस दिग्गज नेता को को प्रत्याशी चुना
By India TV18, 27 November, 2020, 20:39

बिहार में भाजपा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि अब सुशील मोदी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट से राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी होंगेI भाजपा मोदी को अब राज्यसभा सदस्य बनाने जा रही है Iहो सकता है कि राज्यसभा के रास्ते उन्हें केंद्र में मंत्री भी बनाया जाएI