रूस में टीकाकरण के लिए दर्जनों केंद्र खोले गए, सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका
By India TV18, 5 December, 2020, 22:51

रूस में शनिवार को शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दर्जनों टीकाकरण केंद्र खोल दिए गए हैं। इस टीकाकरण के लिए उच्च जोखिम वाले समूहों में शामिल हजारों की संख्या में चिकित्सकों, शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए भी हैं।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीन दिन पहले बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीकाकरण की शुरूआत हुई है। हालांकि, रूस में निर्मित इस टीके का जरूरी उन्नत अध्ययन अभी बाकी है जो स्थापित वैज्ञानिक ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार इसकी प्रभावशीलता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।