नए वर्ष में मिल सकता है कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही हैl कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति में अहमद पटेल और मोतीलाल बोरा के निधन के बाद अब वहां भी एक बड़े नेता की जरूरत महसूस की जा रही है l जो पार्टी का संचालन और गांधी परिवार के बीच कड़ी बनकर कांग्रेस को मजबूत कर सकेl इसी दिशा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम सबसे आगे आया है l वह गांधी परिवार के करीबी भी हैं और गांधी परिवार उनको बड़ी जिम्मेदारी देकर वापस दिल्ली में बुला रहा हैl ऐसे में कमलनाथ को तय करना है कि वह प्रदेश अध्यक्ष बने रहना चाहेंगे या नेता प्रतिपक्ष संभावना यही व्यक्त की जा रही है कि वे दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भी बने रहेंगे ताकि उनकी पकड़ पार्टी सहित विधायकों पर भी बनी रहे और राजनैतिक गलियारों में संभावना व्यक्त की जा रही है कि नए वर्ष में मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता हैl