शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों समेत एक पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
By India TV18, 1 January, 2021, 13:14

लोकसभा चुनाव में काले धन के लेन देन वाले मामले में कांग्रेस से भाजपा में आए शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों समेत एक पूर्व मुख्यमंत्री की भी मुश्किल बढ़ सकती हैंI सीबीडीटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार पर भी अब दबाव बढ़ता जा रहा है I चुनाव आयोग ने सरकार से पूछा है कि सीबीडीटी की अप्रेजल रिपोर्ट पर आगे क्या कार्यवाही करेंगे....? 5 जनवरी को मुख्य सचिव और एसीएस होम को आयोग ने तलब किया है Iऐसे में अब कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है I कमलनाथ सरकार के दौरान छापा पड़ा थाI छापे के दौरान भी पूरे देश में हड़कंप मच गया था I