विधायक पुत्र ने की धुनाई और थाने भी पहुंचाया

इंदौरl विधायक एवं पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ पर साथियों सहित मारपीट करने का आरोप हैl पूरा मामला यह है कि 56 दुकान स्थित मुनेरो कैफे में एक कॉमेडी शो का आयोजन किया जा रहा था lजिसमें विवादित टिप्पणी की गईl जिससे नाराज एकलव्य ने कॉमेडियन से मारपीट की और आयोजकों व कलाकारों को लेकर थाने पहुंचे l उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज करने की मांग की l कवि मुनव्वर फारूकी के बारे में कहा जाता है कि वे विवादित टिप्पणी करते रहते हैंl पहले से भी विवादों में रहे हैं और रही बात मुनेरो कैफे की तो छोटे से कैफे में 100 से अधिक लोग बैठे हुए थे l जो कि सीधे-सीधे कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के दायरे में भी आती हैl पुलिस ने एकलव्य की शिकायत पर पूरा मामला जांच में ले लिया है l जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगीl