पूर्व मंत्री भाजपा विधायक के ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप
By India TV18, 4 January, 2021, 18:46

जबलपुर l महाकौशल के धाकड़ नेता पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई के tweet ने एक बार फिर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया हैl उनके ट्वीट के समर्थन में कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री लखन सिंह ने भी ट्वीट किया हैl वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने भी ट्वीट कर उनका समर्थन किया हैl पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने पहले ट्वीट में लिखा " महाकौशल अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है........" फिर उन्होंने दूसरे tweet में भी "विंध्य और महाकौशल को अब खुश रहना होगा खुशामद करते रहना होगा बधाई.....". तंज कसा अजय विश्नोई मंत्री ना बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं और उनकी यह नाराजगी बार-बार ट्वीट के माध्यम से सामने आती हैl