पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता के बेटे पर पुलिस ने किया इनाम घोषित
By India TV18, 5 January, 2021, 21:36

भोपालI राजस्थान के धौलपुर में 2 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना समेत आधा दर्जन आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैI इससे पहले बंकू कंषाना सहित 6 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया थाI इस मामले में धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया थाI इनमें बंकू कंषाना सहित 6 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनके ऊपर एसपी धौलपुर ने इनाम घोषित किया हैI