नगर निगम सहायक यंत्री ने बदमाशों को सुपारी देकर पत्रकार के घर आगजनी...

भोपाल मे जवाहर चौक इलाके में रहने वाले एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार जितेन्द़ शर्मा के घर मे घुस कर उनकी तीन गाड़ियों कार, बाइक, एक्टिवा में आग लगा दी गईI टीटी नगर पुलिस ने पूरे प्रकरण में एफ आई आर दर्ज कर गंभीरता से जांच की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैI नगर निगम में पदस्थ सहायक यंत्री ओपी चौरसिया ने सुपारी देकर बदमाशों से यह आगजनी करवाई थी I बदमाशों को ₹100000 की सुपारी दी गई थीI जिनमें से ₹65000 का भुगतान भी एडवांस में कर चुके थेI तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैI उन्होंने सारी बातें कुबूल की है बदमाश उज्जैन जिले के नागदा के बताए जा रहे हैंI सहायक यंत्री फरार हैI इस घटना से पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैंI पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की बात तो बहुत की जाती हैI परंतु आज तक पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं बन पाया हैI