अभी-अभी : पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता का निधन
By India TV18, 9 January, 2021, 12:34

गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है ,वे 94 वर्ष के थे l उनके निधन पर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया हैl सोलंकी विदेश मंत्री भी रहे और कांग्रेस में कई पदों पर लंबे समय तक उन्होंने काम कियाl गुजरात में एक समय एक तरफा उनका नाम चला करता थाl गुजरात की राजनीति में कांग्रेस के लिए वह हमेशा ट्रंप कार्ड साबित होते थेl उनके निधन से कांग्रेस को झटका लगा हैl