नदी से निकल रहे सोने चांदी के सिक्के, ग्रामीण पहुंचे खजाना ढूंढने...
By India TV18, 9 January, 2021, 21:00

राजगढ़ में एक अफवाह फैली की पार्वती नदी से मुगल काल के समय के सोने और चांदी के सिक्के निकल रहे हैंI जैसे ही यह खबर ग्रामीण तक पहुंची लोग पार्वती नदी में पहुंचना शुरू हो गए और नदी को खोदना शुरू कर दियाI वहां मौजूद राजस्व विभाग के अमले ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण उस खबर को सही मानकर खजाने की खोज में नदी को खोजने में जुटी रहे Iदेखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गएI