किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून की प्रतियां जलाई जाएंगी

सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन कृषि कानून पर जारी विवाद निपटाने के लिए चार सदस्यों की कमेटी बना दीI इस कमेटी पर छिड़ी रार के बीच किसानों ने अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कह दी हैI बुधवार को लोहड़ी के मौके पर किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून की प्रतियां जलाई जाएंगीI साथ ही 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन शांति से ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही हैI हालांकि, इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों को नोटिस थमाया हैI कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो चिंता जाहिर की उसका हम स्वागत करते हैंI लेकिन जो चार सदस्यीय कमेटी बनाई वो चौंकाने वाला हैI ये चारों सदस्य पहले ही काले कानून के पक्ष में अपना मत दे चुके हैंI ये किसानों के साथ क्या न्याय कर पाएंगे ये सवाल है? रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'ये चारों तो मोदी जी के साथ खड़े हैंI ये क्या न्याय करेंगे, एक ने लेख लिखा. एक ने मेमेरेंडम दियाI एक ने चिट्ठी लिखी, एक पेटीशनर हैI'