पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किले, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिया नोटिस
By India TV18, 14 January, 2021, 8:58

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि बच्चियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के लायक हो जाती हैं, और जब वह 18 साल की हो जाती हैं तो वो शादी के लिए परिपक्व होती हैंI ऐसे में शिवराज सिंह चौहान क्यों लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करना चाहते हैंI जबकि यह डॉक्टरों की रिपोर्ट में है कि वह 18 साल में परिपक्व होती हैंI वर्मा के इस बयान को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान में लिया है और उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने कड़े शब्दों में कहा है कि यह बयान बाल संरक्षण और अधिकारों के विरूद्ध है।