विधायक आरिफ मसूद नजरबंद, तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा
By India TV18, 17 January, 2021, 14:54

आज सुबह 9:00 बजे कलेक्टर भोपाल के आदेश पर तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया हैl यह कर्फ्यू हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर में लगाया गया है l मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद को सेफ हाउस में नजरबंद किया गया हैl पूरा मामला एक जमीन विवाद को लेकर हैl दरअसल हाईकोर्ट में RSS और एक पक्ष विशेष के बीच एक जमीन मामला चल रहा था l जिसमें कोर्ट ने Rss के पक्ष में फैसला दिया हैl किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए कलेक्टर ने ऐतिहात के तौर पर तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया है और विधायक आरिफ मसूद को नजरबंद किया हैl