विधायक की दबंगई सड़क पर लगाई जनता की अदालत..

पथरिया से विधायक रामबाई अपनी दबंगई के लिए चर्चा में बनी रहती हैंl अभी हाल ही उन्होंने पथरिया के वार्ड क्रमांक 1 के दौरे पर सड़क पर ही अदालत लगा दी और अफसरों को जमकर फटकार भी लगाईI दरअसल वार्ड क्रमांक एक में गरीब तबके के जोगी समाज के लोगों को पीएम आवास की कुटीर सैंक्शन हुई थीl परंतु वहां गांव के दबंगों का कब्जा थाl उन्होंने आपत्ति लगाई और गरीबों को पीएम आवास नहीं मिल पा रहा थाl यह सुनकर विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने सड़क पर ही अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और दबंगों को भी चेतावनी दी मौके पर ही सीएमओ ने मामले का निराकरण कियाl इसके बाद जोगी समाज के लोगों को अब पीएम आवास मिलने की उम्मीद भी जाग गई हैl पथरिया विधायक जनहित के मामलों में सदैव कड़ा रुख अपनाती हैं l यही वजह है कि क्षेत्र के लोग उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैंl