भाजपा नेता की दिग्विजय सिंह को चेतावनी, वरना मुसीबत में आ जाओगे
By India TV18, 27 January, 2021, 13:27

भोपालl सीहोर के बिलकिसगंज में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि देने पर धन्यवाद दिया वही उन्होंने चेतावनी भी दी कि राजा महोदय ध्यान रखिए हिंदुस्तान में देशभक्तों की शहादत को प्रणाम करना सीख लोl वरना मुसीबत में आ जाओगे l शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस भी अब हमलावर हो गई हैl