गरीब पर चली तहसीलदार साहब की लात, मुर्गा भी बनाया
By India TV18, 9 February, 2021, 9:14

मुरैना जिले के अंबाह में सड़क पर फलों का ठेला लगाने वाले एक युवक को तहसीलदार सर्वेश यादव ने लात मार दीI इतना नहीं तहसीलदार ने युवक को घुटने के बल जमीन पर बैठा दिया और उसे मुर्गा भी बनायाI इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैI बताया जा रहा है कि तहसीलदार अतिक्रमण हटवाने पहुंचे थेI तहसीलदार साहब के इस कृत्य की हर तरफ निंदा भी हो रही है और लोगों को इंतजार है तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई दूसरा अफसर किसी गरीब मजदूर के साथ ऐसा व्यवहार ना कर सकेI