पूर्व विधायक समर्थकों समेत गिरफ्तार,रात जेल में ही गुजारनी होगी

भोपालI हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ और उनके समर्थकों को जमानत नहीं दी हैI जिसके बाद उन्हें आज रात जेल में ही गुजारनी होगीI जमानत नहीं मिलने के बाद विधायक समर्थकों ने अदालत परिसर में ही नारेबाजी भी कीI भोपाल के कमला पार्क स्थित हुक्का लाउंज में पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ और उनके समर्थकों ने तोड़फोड़ की थीI पूर्व विधायक और उनके समर्थक हुक्का लाउंज के संचालन का विरोध कर रहे थेI हुक्का लाउंज में तोड़-फोड़ का वीडियो भी सामने आया हैI
पुलिस के अनुसार, श्यामला हिल्स इलाके में नारियलखेड़ा निवासी विशाल कुमार की किलोल पार्क के पास जंकयार्ट कैफे अंगीठा नाम से हुक्का लाउंज हैI दोपहर के वक्त करीब दो दर्जन लोग नारेबाजी करते हुए हुक्का लाउंज में घुस गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दीI घटना के वक्त लाउंज में ज्यादा ग्राहक नहीं थेI प्रदर्शनकारियों पर लाउंज के कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप हैI