भाजपा नेता ने पूर्व सांसद पर लगाया बदसलूकी का आरोप, Fir दर्ज
By India TV18, 20 February, 2021, 15:29

भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीते पांच फरवरी को वो रात्रि भोज के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। वहां डंपी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया।
डंपी के खिलाफ वसंत कुंज थाने में आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से अभी मामले की जांच की जा रही है।