एक बार फिर खिल उठे चहरे ...,1 हजार 365 युवक-युवतियों प्राप्त हुआ रोजगार

गढ़ाकोटा में आयोजित हुए जिला स्तरीय रोजगार मेले में 5 हजार 400 बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कराया गया था। रविवार को समाप्त हुए रोजगार मेले में 1365 युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि गढ़ाकोटा में सीआईआई के माध्यम से विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया और युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। रोजगार मेले के रविवार को समापन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपको अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए मुकाम हासिल करना है।उपस्थित युवाओं को प्रेरणादायक उदाहरणों से प्रोत्साहित किया। गड़ाकोटा महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने उन्हें जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि जितना ज्यादा आप संघर्ष करेंगे उतनी ज्यादा सफलता आपको प्राप्त होगी। सीआईआई के एचआर हेड ने युवाओं को बताया कि इस प्रकार के रोजगार मिलों की संख्या लगातार चलती रहेगी जिससे सभी युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम के समापन पर चयनित युवाओं को कंपनी के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
विदित हो कि इस रोजगार मेले में लगभग 5400 पंजीयन हुए थे जिसमें कुल 1365 बच्चों का चयन किया जा कर उन्हें कंपनी में प्लेसमेंट दिया गया। संस्थाओं द्वारा यह भी कहा गया है कि सभी नियोजित बच्चों का लगातार फॉलोअप किया जाएगा।
इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री हरीश दुबे ने बताया कि यह एक नवाचार प्रयोग था जिसमें काफी सफलता मिली है। इस प्रकार के मेलों का आयोजन लगातार किया जायेगा।