पूरे विश्व में इस समय आर्थिक मंदी का दौर है, सभी देशों की अर्थव्यवस्था खराब पड़ी है...
By India TV18, 23 February, 2021, 12:41

उज्जैनI बजट सत्र से पहले शिवराज सरकार खुले बाजार से 3000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही हैI वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'पूरे विश्व में इस समय आर्थिक मंदी का दौर हैI सभी देशों की अर्थव्यवस्था खराब पड़ी हैI ऐसे में सरकार को जन हितैषी योजना चलाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती हैI इसीलिए सरकार जरूरत के हिसाब से कर्ज लेती है, शिवराज सरकार जो कर्ज ले रही है उसे चुकाएगी भीI
प्रदेश में बीते एक महीने से लगातार पेट्रोल के दामों में इजाफाहो रहा हैI आज मंडला समेत कुछ जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई हैI लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से आम आदमी परेशान हैI