मंत्री श्री पटेल ने नलखेड़ा में की पूजा-अर्चना
By India TV18, 25 February, 2021, 22:22

भोपालI किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को नलखेड़ा में बगलामुखी माता जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि माताजी की कृपा से प्रदेश में आने वाली सभी विपत्तियों का हरण होगा। सभी का कल्याण होगा।