राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने अशोक का पौधा रोपकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

ग्वालियर I उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने अशोक का पौधा रोपकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन मनाया। उन्होंने शुक्रवार को सुबह यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार के प्रांगण में अशोक का पौधा रोपा।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वी को बचाने के लिये वृक्षारोपण पवित्र सामाजिक अभियान शुरू किया है। हम सभी इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे रोपकर धरती माता का श्रृंगार करें और पर्यावरण की रक्षा में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की थी कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन फूलों के हार, स्वागत द्वार आदि के माध्यम से न मनाकर पेड़ लगाकर मनाएं। यही मेरे लिये सबसे अच्छा व सच्चा उपहार होगा।