सुबह जनसुनवाई में आवेदन, शाम को मिली अनुकंपा नियुक्ति

श्योपुर | मप्र शासन द्वारा लोगों की समस्याओं एवं मांगों के तत्काल समाधान हेतु शुरू किये गये महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनसुनवाई आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए न केवल मुफिद साबित हो रही है, बल्कि उनकी मांगों का तत्काल निराकरण भी हो रहा है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित हो रही जनसुनवाई ऐसे कई प्रकरणों में नजीर बन गई है। अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में कलेक्टर श्री वर्मा जिस तरह से पीडित परिवारों के प्रति संवेदनशील होकर दिलचस्पी ले रहे है, उससे शासन के प्रति लोगों में विश्वास की भावना और भी अधिक सबल हो रही है। ऐसा ही एक प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति का है, जो गत मंगलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष प्रकाश में आया। बडौदा कस्बे की चंबल कॉलोनी निवासी श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके पिता स्व. श्री ताहर सिंह यादव पटवारी के पद पर पदस्थ थे। जिनका सेवा के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लेकिन उसे अभी तक अनुकंपा नियुक्ति नही मिली है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरण का परीक्षण कर आज ही नियुक्ति आदेश जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर के इस आदेश की संबंधित अधिकारियों ने तामिली करते हुए शाम को आवेदक श्री अजय प्रताप सिंह यादव को लोक निर्माण विभाग के श्योपुर कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई। नियुक्ति पत्र पाकर अजय प्रताप सिंह यादव ने कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं मप्र शासन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित प्रपत्र में अनुकंपा नियुक्ति के मामलों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाये। पत्र के अनुसार सभी विभागों से यह जानकारी चाही गई है कि अपने-अपने विभाग में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कितने मामले लंबित है तथा उनका वर्तमान स्टेटस क्या है।