आज से हिंदू नववर्ष 2079 का प्रारंभ
By India TV18, 2 April, 2022, 12:51

.आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ हैI हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैंI इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया थाI जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होता हैI आज हिंदू नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ हैI हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता हैI विक्रम संवत के प्रथम दिन से ही बसंत नवरात्रि का प्रारंभ होता है, जो चैत्र नवरात्रि के नाम से लोकप्रिय हैI