पेशावर में दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रंजीत सिंह और कुलजीत सिंह के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर जिले के सरबंद इलाके के बड़ा बाजार में किराना कारोबार करते थे। जानकारी के अनुसार वे अपनी दुकानों पर बैठे थे तभी बदमाशों ने आकर उन पर फायरिंग कर दी।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकारें पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही हैं। इस तरह की घटनाएं बार-बार हुईं लेकिन कभी न्याय नहीं मिला। हम एक बार फिर दो सिखों की कायरतापूर्ण हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान सरकार को अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन से निभानी चाहिए क्योंकि अल्पसंख्यकों की इस तरह की हत्याएं पूरी दुनिया, खासकर सिखों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।