बरकरार रहेगी बोरिस जॉनसन की सत्ता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। कंजरवेटिव पार्टी के 211 सदस्यों ने बोरिस जॉनसन के पक्ष में वोट किया है। अंतिम परिणाम के अनुसार, टोरी के कम से कम 148 संसदीय सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट किया था। इसकी वजह से समीक्षकों को बोरिस जॉनसन की आलोचना करने का मौका मिल गया है, जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि परिणाम दिखाते हैं कि पार्टी के अधिकतर सदस्य उनके साथ हैं।
बोरिस जॉनसन अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान हुआ। बोरिस जॉनसन को टोरी के 359 संसदीय दल के सदस्यों में से जीत के लिए 180 मत चाहिए थे। 1922 समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने पहले बताया था कि टोरी संसदीय दल के 54 सांसदों (15 प्रतिशत) ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की मांग की है। कंजरवेटिव पार्टी के मौजूदा नियमों के तहत अब बोरिस जॉनसन कम से कम एक साल तक इस तरह के किसी अन्य अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं करेंगे।