बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर शॉट ने अपने विवादास्पद विज्ञापन के लिए माफी मांग ली
By India TV18, 7 June, 2022, 11:18

नयी दिल्ली| बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर शॉट ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापन अभियानों के लिए सोमवार को माफी मांग ली। हालांकि गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद ही प्रसारित किए गए थे।