आखिर कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है। 9 जून को इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। इसको लेकर भारतीय टीम अब प्रैक्टिस में भी जुट गई है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा? टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए शामिल किया गया है उनमें चार खिलाड़ी सबसे आगे हैं। हालांकि, दिलचस्प यह रहेगा कि आखिर इन चारों में से किसे कप्तान के राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है। भले ही ईशान किशन के लिए इस बार का आईपीएल बेहतर नहीं गया हो। लेकिन ओपनिंग की भूमिका के लिए फिलहाल उनका नाम सबसे आगे हैं। ईशान किशन टी-20 विश्व कप 2021 से भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं। हालांकि अपना स्थान अब तक पक्का नहीं कर पाए हैं।