नीदरलैण्ड के सांसद ने किया नूपुर शर्मा का समर्थन

खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर को लेकर दिए विवादित बयानों को लेकर जहां तमाम देशों की तरफ से निंदा की गई। वहीं बीजेपी ने न केवल नुपुर के बयान से किनारा किया बल्कि उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर नुपुर का समर्थन किया है। नीदरलैंड के नेता विल्डर्स ने कहा कि नुपुर शर्मा सच कह रही थीं। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। विल्डर्स ने भारतीयों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने का आह्वान किया और कहा कि “अल-कायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें, वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरे भारतीय राष्ट्र को अब नुपुर शर्मा का साथ देना चाहिए।